शहर के बीच बहने वाली नदी में युवक के डूबने की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस टीम तुरंत हरकत में आ गई। सूचना में बताया गया कि युवक नदी के बीच फंसा है और उसकी जान खतरे में है। हालात की गंभीरता देखते हुए टीम बिना समय गंवाए मौके पर पहुंची। नदी किनारे मौजूद लोगों को कुछ देर तक लगा कि vastvik hadsa hai।