सकरा: सकरा में निजी शिक्षण संस्थानों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, बच्चों ने नारों से लोगों को किया प्रेरित
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर निजी शिक्षण संस्थानों के द्वारा बुधवार सुबह 9 में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां स्कूली बच्चों ने हाथों में लिए पोस्टर बैनर और नारे के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए जागरूक किया। बच्चों ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आपका एक वोट देश की दिशा और दशा बदल सकती है।