नवादा विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर दोनों एक साथ इस्तीफा दिया।
#sonusinghjournalist
Nawada, Nawada | Oct 13, 2025 नवादा विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर ने दोनों एक साथ विधानसभा में अपनी अपनी इस्तीफा दे दिया है। और यह दोनों राजद के विधायक थे फिलहाल बिहार में वर्तमान एनडीए की सरकार और जेडीयू का दामन थाम लिया है। बता दें कि नवादा विधायक विवाह देवी के पति राजबाला यादव रेप के आरोप में कई सालों से जेल में बंद थे