डीडवाना: कस्टोडियन भूमि विवाद को लेकर 22 दिनों से धरना प्रदर्शन, प्रतिनिधि मंडल ने डीडवाना में भाजपा नेता जोधा से की मुलाकात
कस्टोडियन भूमि विवाद को लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर लगातार 22 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रकरण को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा से मुलाकात की एवं कहा कि सरकार को हमारी मांग पहुंचाई। जोधा ने कहा कि निश्चित रूप से किसानों के हक की बात को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भू माफिया भी इसमें सक्रिय है।