करौली पूर्व सभापति के पुत्र अमीनुद्दीन के अवैध एवं नियमों के विरुद्ध भवन निर्माण को नगर परिषद ने सीज कर दिया।नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया कि अंबेडकर सर्किल के पास अमीनुद्वीन पुत्र मईनुद्वीन के चल रहे अवैध एवं नियमों के भवन निर्माण अनुज्ञा के विपरीत निर्माण को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा के अन्तर्गत 180 दिवस तक सीज किया गया।