मेडिकल स्टोर की आड में क्लिनिक चलाते मरीजों को अंदर ही बंद कर दिया
Karpawand, Bastar | Mar 4, 2024
जिले में गैर कानूनी तरीके से गरीब लोगों का इलाज झोला छाप डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है ठीक हो गए तो ठीक वरना जान जोखिम में दरअसल पूरा मामला बस्तर जिले के ग्राम बकावड की जहां मेडिकल संचालक द्वारा गैरकानूनी तरीके से इलाज की लगातार शिकायत पर पहुंचने पर पाया गया की मेडिकल के बैजू रूम में क्लिक संचालन किया जा रहा है जिसकी जानकारी बीएमओ को से दो गई है