मिर्ज़ापुर: कलेक्ट्रेट में शिकायतकर्ता ने 300 पन्नों के तीन बंडल पत्र डीएम को सौंपे, मनिगढ़ा गांव में लाखों के घोटाले का मामला
लालगंज तहसील के मनिगढ़ा गांव में लाखों के घोटाला को लेकर शिकायतकर्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में 300 पन्ने का तीन बंडल पत्रक डीएम को सौंपा। शिकायतकर्ता अब्दुल समद ने गांव में हुए विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया। कहा कि महिला ग्राम प्रधान पिछड़ी जाति की है, लेकिन संचालन गैर व्यक्ति करता है। जिसने बगैर काम कराए लाखों रुपए निकाल लिए हैं।