लालू प्रसाद यादव समेत 41 लोगों के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट ने आरोप तय किए हैं। इसे लेकर रविवार सुबह करीब 11:00 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में पूरे लालू परिवार को सजा होगी। मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार राजनीति में पूरे अपराध का सिंडिकेट चला रहे थे।