बलरामपुर: छेड़खानी करने वाले दो अभियुक्तों को न्यायालय ने सुनाई सजा, जेल में बिताई अवधि और ₹2500 का लगाया जुर्माना
ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित मुकदमों में प्रभावी पैरवी करते हुए पुलिस को एक और सफलता मिली है। छेड़खानी के एक पुराने मामले में न्यायालय ने सोमवार को दो अभियुक्तों को जेल में बिताई गई अवधि तथा प्रत्येक को 2500-2500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर 1991 को वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली उतरौला में मुकदमा दर्ज किया गया था।