अरैन: अराई के बिंजरवाड़ा स्कूल में भामाशाहों ने पाइपलाइन डालकर पानी की आपूर्ति की, उप स्वास्थ्य केंद्र में भी पहुंचा पाइप
Arain, Ajmer | Oct 31, 2025 भामाशाहों ने पाइपलाइन डालकर स्कूल में की पानी की आपूर्ति उप स्वास्थ्य केंद्र में भी लाइन डालकर पहुंचाया पानी शुक्रवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी अराई के निकटवर्ती ग्राम बीजरवाडा में स्कूली बच्चों को बीसलपुर का पानी उपलब्ध नहीं होने से पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा था। भामाशाहों ने अपने स्तर पर पैसे विद्यार्थियों के लिए 300 फुट पाइप लाइन डलवाई गयी।