मानिकपुर: रात में दीवार तोड़कर चोरों ने बाइक की चोरी की, थाना में हुई FIR, पुलिस जांच में जुटी: जवाहर नगर का मामला
मानिकपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर वार्ड में बीती रात चोरों ने दीवार तोड़कर बाइक में हाथ साफ कर दिया है,पीड़ित की लिखित शिकायत के बाद थाना मानिकपुर में अज्ञात चोरो के खिलाफ थाना मानिकपुर FIR दर्ज की गई ,पुलिस जांच जुट गई है ,पीड़ित लक्ष्मी नारायण पुत्र राजेंद्र कथित रूप से बुधवार 2 बजे बताया कि, उसकी बाइक का नम्बर यूपी 96 j 1428 है।