सीकरी: गांव झांतली निवासी महिला खुर्शीदन की अलवर में इलाज के दौरान हुई मौत, शनिवार को पक्षों में हुआ झगड़ा, पुलिस जांच में जुटी
सीकरी थाना क्षेत्र के गांव झांतली निवासी महिला खुर्शीदन की अलवर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी अनुसार साबिर ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसकी नाबालिग बच्ची पर टिप्पणी की थी जिसका विरोध किया कुछ लोग उनके घर पर आए और उनके साथ मारपीट की जिसमें खुर्शीदा गंभीर घायल हो गई जिसके अलवर रेफर किया जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरूकी