अलीपुर: रोहिणी के चर्च में रात के अंधेरे में घुसे चोर
रोहिणी: दिल्ली के नॉर्थ रोहिणी इलाके के एक चर्च में सेंधमारी कर कैश और कीमती धार्मिक सामान चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने बेहद प्रोफेशनल तरीके से पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ मच्छी और भोला के रूप में हुई है।