छतरपुर नगर: शिवनगर कॉलोनी के एक घर से सिविल लाइन और कृषि विभाग की टीम ने 65 बोरी अवैध खाद पकड़ी
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिवनगर कॉलोनी में कुलदीप सिंह सेगर के घर से 65 बोरी अवैध खाद कृषि विभाग और सिविल लाइन की टीम ने पकड़ी है और पिकअप में भरवाकर खाद को सिविल लाइन थाने में रखवा कर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले पर कृषि विभाग के उपसंचालक ने आज 6 नवंबर दोपहर 3:30 बजे जानकारी दी है।