गोइलकेरा: गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय में सांसद जोबा माझी ने की बैठक, 14 अक्टूबर की श्रद्धांजलि सभा पर हुई चर्चा
जल, जंगल और जमीन आंदोलन के प्रणेता देवेंद्र माझी का शहादत दिवस 14 अक्टूबर को गोइलकेरा हाट मैदान में मनाया जाएगा। इसे लेकर विराट श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री-विधायक और पार्टी के पदाधिकारी भाग लेंगे। श्रद्धांजलि सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सांसद जोबा माझी तैयारी में जुट गई है।