तिसरी: बिजली विभाग लगाएगा शिविर, उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा समाधान
Tisri, Giridih | Nov 7, 2025 तिसरी बिजली कार्यालय परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार की सुबह दस बजे किया जा रहा है।जिसमें बिजली विभाग सहायक अभियंता प्रदीप कुमार राय,मनोज सिंह,महताब अंसारी, चंदन विश्वकर्मा, नितेश सिंह सहित कई कर्मी उपस्थित रहेंगे।