चांडिल: ईचागढ़: बैंक मित्र से ₹3 लाख की लूट में 6 आरोपी गिरफ्तार, एक देशी पिस्टल व ₹11900 बरामद
बीते 29 सितंबर को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बासाहातू के पास बैंक मित्र फाल्गुनी गोप से तीन लाख रुपये की लूट के आरोप में पुलिस ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के हुनडीह निवासी अमित कुमार महतो, रुगड़ी टोला उलीडीह निवासी कमलेश महतो, चौका थाना क्षेत्र के डूंगरीडीह निवासी ज्योतिलाल महतो, चांडिल डैम कॉलोनी निवासी राजेश नामता एवं संजय दास को गिरफ्तार किया गया.