राजपुर: इंद्रपुर लोटनदेव धाम में कार्तिकी पूर्णिमा पर गरबा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
इंद्रपुर लोटनदेव धाम पर कार्तिकी पूर्णिमा पर हुआ गरबा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन राजपुर (बड़वानी)। जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम इंद्रपुर स्थित लोटनदेव धाम पर कार्तिकी पूर्णिमा के अवसर पर गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोटनदेव गरबा समिति ने प्रमुख भूमिका निभाते हुए प्रथम तह पर आयोजन की जिम्मेदारी संभाली।