महापौर योगेश ताम्रकार के चेंबर में सीवर लाइन कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न, अधिकारियों की लगी क्लास
सीवर लाइन की वजह से शहर वासियो का वर्तमान में जीना मुश्किल हो रहा है।एक ओर जहा शहर वासियो का धूलधक्कड़ से बुरा हाल है तो वही निर्माणधीन सीवर लाइन की वजह से हर दूसरे घंटे में शहर में जाम लग रहा है।जिस व्यवस्था पर शहर वासी सवाल खड़े कर रहे है,महापौर को आम जनता कोस भी रही है।जिस वजह से उन्हों ने यह समीक्षा बैठक बुद्धवार की शाम अपने चेंबर में ली है।