जगन्नाथपुर: रोआम में सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित करने के विरोध में ग्रामीणों ने की आमसभा
सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित करने को लेकर रोआम गांव में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद जोबा मांझी, विधायक सोनाराम सिंकू ,विधायक जगत मांझी समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। आमसभा में इस बार मंत्री एवं सांसद को विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित करने को लेकर विरोध जताया है।