डुमरी: जागेश्वर महतो, मुखिया मधगोपाली पंचायत: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर में लाभुक हो रहे निराश
Dumri, Giridih | Nov 23, 2025 मधगोपाली पंचायत के मुखिया जागेश्वर महतो ने रविवार को अपराह्न करीब 4 बजे बताया कि सेवा अधिकार के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविर में मईया सम्मान योजना एवं अबुआ विकास योजना के लाभुकों को निराशा हाथ लग रही है।