हरिपुरधार: हरिपुरधार पुलिस ने अवैध शराब की बरामदगी की
पुलिस चौकी हरिपुरधार पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कोरग-टिक्करी डसाकना में अवैध शराब बरामद करने में सफलता हांसिल की है । एसपी सिरमौर एन एस नेगी ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को विश्वसनीय सुत्र से सूचना मिली कि दयाल सिह गांव टिक्करी कोरग संगड़ाहअपने रिहाईशी मकान के साथ टीन के शैड में अवैध शराब रखता व बेचता हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई।