मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण मोतिहारी जिले के फुलवरिया कुशमहमा एवं यादवपुर बखरी से 3 गिरफ्तार, 4 मोटरसाइकिल व 504 लीटर शराब बरामद
पूर्वी चम्पारण मोतिहारी जिले के ढाका थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम फुलवरिया, कुशमहमा एवं यादवपुर बखरी से 04 मोटरसाइकिल के साथ कुल मात्रा-504 लीटर नेपाली शराब के साथ 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी बुधवार रात करीब 08:13 बजे दिया गया।