नवाबगंज: ज़ैदपुर कस्बा के रईस कटरा फुलवारी वार्ड में अधर पर लटके सड़क निर्माण कार्य से लोग हैं बेहद परेशान #jansamasya
जैदपुर नगर पंचायत अंतर्गत रईस कटरा के फुलवारी वार्ड में अधर पर लटके सड़क निर्माण कार्य से लोग बेहद परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने शनिवार करीब 2:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मार्ग पर लगाई गई सामग्री की रिपोर्ट मांगी गई। जिससे संबंधित अधिकारियों द्वारा साझा नहीं की गई है। वहीं अन्य लोगों ने बताया की सड़क निर्माण कार्य के लिए मार्ग पर गिट्टी डाल दी गई।