सगमा प्रखंड के सगमा गांव स्थित भुइयां टोली में न्यायालय के आदेश पर की गई कार्रवाई के बाद शनिवार 2बजे उत्पन्न स्थिति आखिरकार 30 घंटे बाद शांत हो गई। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के आश्वासन के बाद शनिवार को विस्थापित परिवारों ने सड़क खाली कर दी, जिससे सगमा–धुरकी मुख्य मार्ग पर आवागमन फिर से शुरू हो सका और आम लोगों को बड़ी राहत मिली।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्र