लक्ष्मीपुर: लक्ष्मीपुर प्रखंड के विभिन्न महादलित टोलों में विकास मित्रों और टोला सेवकों ने आयोजित किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को 10 बजे लक्ष्मीपुर प्रखंड के विभिन्न महादलित टोलों में विकास मित्रों और टोला सेवकों के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इनमें लक्ष्मीपुर प्रखंड के गौरा, ककनचौर, मटिया, मोहनपुर, दिग्घी, पिडरोन, मड़ैया, खिलार, हरला आदि गांवों में ग्रामीणों को मतदान के महत्व और अधिकार की जानकारी दी गई।