हैदरनगर: प्रखंड प्रमुख कलावती देवी ने जनवितरण प्रणाली की दुकानों का किया निरीक्षण, मिलीं गड़बड़ियां
हैदरनगर की प्रखंड प्रमुख कलावती देवी द्वारा रविवार दोपहर तीन बजे तक जनवितरण प्रणाली की कई दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों की जांच की गई। चौकड़ी के पीडीएस डीलर बिजय प्रसाद की दुकान की जांच में पाया गया कि बितरण डायरी में दो महीने का बितरण नहीं पाया गया । डीलर ने कहा कि हम वितरन रजिस्टर नहीं रखते हैं और हस्ताक्षर एवं अंगूठा भी लाभुकों से नहीं लगवाते हैं।