सोनारायठाढ़ी: नकटी गांव: सास की मौत की खबर सुनकर बहू को आया हार्ट अटैक, दोनों की एक साथ उठी अर्थी, पूर्व कृषि मंत्री पहुंचे
सोनारायठाड़ी प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मोत्रा पंचायत अंतर्गत नकटी गांव में एक अजीबोगरीब घटना हुई सास के निधन की खबर पर डेढ़ घंटे बाद ही बहू की भी हृदय गति रुकने से मौत हो गई। एक साथ दोनों शव का अंतिम संस्कार एक साथ जियाखाड़ा अजय नदी घाट में किया गया। जानकारी मिलने के बाद पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिले और शौक व्यक्त किया।