सिमडेगा: फरार गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा
सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों गांजा तस्करी के दौरान गांजा लदी कार छोड़ कर भागने वाला गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने रविवार को 2:20 बजे प्रेस वार्ता कर बताया कि विगत 02 जून को ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के गड़गड़ झरिया के पास गुप्त सूचना पर करवाई करते पुलिस ने एक कार में लदी 126 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद की थी।