टनकुप्पा: टनकुप्पा थानाध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसधारी हथियारधारकों से की अपील
टनकुप्पा थानाध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र के सभी लाइसेंसधारी हथियारधारकों से अपील की है कि वे अपने हथियार तत्काल थाने में जमा करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार, निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। निर्धारित समय सीमा के भीतर हथियार जमा नहीं करने वालों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।