इंदरगढ़: इंदरगढ़नगर में धीरेंद्र शास्त्री के पुतला दहन पर बवाल, पथराव व पुलिस लाठीचार्ज, भीम आर्मी ने थाने में दिया आवेदन
इंदरगढ़ नगर में आज दोपहर में धीरेन्द्र शास्त्री के पुतला दहन को लेकर हुए दो संगठनों में पथराव के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज की थी। इस दौरान भीम आर्मी संगठन के तीन लोग घायल हुए है। इस के बाद भीम आर्मी ने इंदरगढ़ थाना पहुंच कर शिकायती आवेदन दिया है। एसडीओपी अजय चानना ने ने शाम 6 बजे पब्लिक एप को बताया कि पुतलादहन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था स्थिति सामान्य