मनिहारी: कटिहार लायंस अस्पताल द्वारा मनिहारी में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन, ऑपरेशन व दवाइयां भी मुफ्त
कटिहार लायंस हॉस्पिटल की ओर से बुधवार को बुनियाद केंद्र मनिहारी में मुक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।लायंस क्लब हॉस्पिटल के पंकज पूर्वे ने मंगलवार को रात8बजे बताया कि मनिहारी में आयोजित शिविर में आंखों की जांच के साथ ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच होगी और मरीजों के जांच उपरांत निशुल्क ऑपरेशन के साथ दवाइयां एवं भोजन और वाहनों की सुविधा मुफ्त होगी।