नौगांव: नौगांव पुलिस ने देर रात होटलों और ढाबों का किया निरीक्षण!
नौगांव थाना पुलिस ने देर रात होटल एवं ढाबा का निरीक्षण किया इस दौरान होटल में एंट्री रजिस्टर कैमरा सहित अन्य व्यवस्थाओं को दिखा अनाधिकृत रूप से किसी को प्रवेश न देने एवं बिना आईडी के किसी को रूम न देने के निर्देश भी होटल संचालकों को दिए इस दौरान ढाबा पर भी अवैध शराब का विक्रय संबंधी जांच की नौगांव पुलिस ने यह निरीक्षण 31 अक्टूबर की देर रात 11:00 किया !