आमला: आमला पुलिस ने सट्टा पर्ची काटते हुए आमला में पांच लोगों को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज
Amla, Betul | Sep 24, 2025 आमला में 24 सितंबर कों 1 बजे आमला के अलग अलग स्थानों ने सट्टा पर्ची काटते हुए आमला पुलिस ने पांच लोगों कों गिरफ्तार कर लिया है। आमला पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।आमला पुलिस ने बताया कि बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन के निर्देश पर आमला क्षेत्र के सट्टा पर्ची काटते हुए पुलिस ने पांच लोगों कों गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज किया है।