अरवल: विधानसभा चुनाव को लेकर अरवल में सघन वाहन जांच अभियान, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सतर्कता बढ़ी
Arwal, Arwal | Oct 19, 2025 विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए जिले में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर सभी थानाक्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध वस्तुओं की तलाशी की जा रही है।