रफीगंज के केराप पंचायत के हकीचक गांव निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। आंख जांच शिविर में हकीचक, गुलाब बिगहा, सहित अन्य जगहों से लोग पहुंचे और अपना आंख का जांच करवाया। मंगलवार संध्या 7 बजे अयान खान ने बताया कि लगभग 112 लोगों की आंख का जांच किया गया जिनकी मोतियाबिंद की शिकायत थी उनका इलाज के लिए औरंगाबाद बुलाया गया है।