मेरठ: दलित महिला की हत्या के बाद मेरठ में सियासी उबाल, सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, पुतला फूंकने का प्रयास
मेरठ के कपसाड़ गांव में दलित युवती के अपहरण के दौरान उसकी मां की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना को लेकर जिले में सियासी माहौल गरमा गया है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें पुलिस से झड़प की स्थिति भी बन गई।