पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है। सासाराम एसडीपीओ 2 कुमार वैभव ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई निमडिहरा में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने बली राम के एक झोपडीनुमा घर से एक नाली बंदूक एवं हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बली राम....