सिमड़ेगा के रामरेखा धाम में आयोजित राजकीय रामरेखा महोत्सव में इस बार भक्ति रस की विशेष झलक देखने को मिलेगी। मशहूर भगवा रंग भजन गायिका शहनाज अख्तर 5 नवंबर को मंच पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगी। उनके भजनों की मधुर आवाज़ से पूरा रामरेखा धाम भक्तिमय माहौल में डूब जाएगा। बताया गया कि इस अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु और भक्त बड़ी संख्या में पहुंचने वाले हैं।