सिमडेगा: भजन गायिका शहनाज अख्तर 5 नवंबर को रामरेखा धाम में देंगी भगवा रंग की भक्तिमय प्रस्तुति
सिमड़ेगा के रामरेखा धाम में आयोजित राजकीय रामरेखा महोत्सव में इस बार भक्ति रस की विशेष झलक देखने को मिलेगी। मशहूर भगवा रंग भजन गायिका शहनाज अख्तर 5 नवंबर को मंच पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगी। उनके भजनों की मधुर आवाज़ से पूरा रामरेखा धाम भक्तिमय माहौल में डूब जाएगा। बताया गया कि इस अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु और भक्त बड़ी संख्या में पहुंचने वाले हैं।