शिवपुरी: तात्या टोपे पार्क में गुमशुम बैठी लड़की, राहगीरों ने निर्भया पुलिस को दी सूचना
शिवपुरी-तात्या टोपे पार्क शिवपुरी में आज रविवार को रात 8 बजे के लगभग पार्क में गुमशुम तरीके से अकेली लड़की बैठी दिखी तो राहगीरों ने इसकी सूचना निर्भया पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को कब्जे में लिया उसके बाद परिजनों की तलाश की लडकी का नाम रिम्मी शर्मा है सोशल मीडिया पर फोटो वायरल के बाद परिजनों को पता चला और पुलिस ने सुपुर्द किया लड़की को ओ।