सोनारायठाढ़ी: पीएम आवास व अबुआ आवास योजना में आवास पूर्ण कर चुके दर्जनों लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश
सोनारायरायठाड़ी प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय पंचायत के साथ विभिन्न पंचायत में अबुआ आवास व पीएम आवास योजना में निर्माण पूर्ण कर चुके लाभुकों को विधिवत गृह प्रवेश संबंधित मुखिया के द्वारा कराया गया इस अवसर पर योजना को जानकारी भी दी गई। मौके पर संबंधित पंचायत के मुखिया कुमारी लता राय सांसद प्रतिनिधि राम नारायण राय के साथ अन्य मौके पर उपस्थित थे।