सिसवन: चैनपुर बाजार के महाबीर चौक स्थित पूजा पंडाल से दान पेटी चोरी, सीसीटीवी फुटेज वायरल
Siswan, Siwan | Oct 4, 2025 चैनपुर बाजार के महाबीर चौक स्थित पूजा पंडाल में दान पेटी चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। अज्ञात चोरों ने दान पेटी की चोरी कर ली। महाबीर जी की मूर्ति के पास रखी दान पेटी में लोगों ने दान दिए थे।