गरुड़: कौसानी पुलिस थाने में थानादिवस का आयोजन, त्रिस्तरीय पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी, मांगे सुझाव
कौसानी में पुलिस द्वारा क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनने के लिए थाना दिवस का आयोजन यहां ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सहित सभी टैक्सी चालक ग्राम प्रहरियों की मौजूदगी रही। सभी उपस्थित जनों की सुनी गयी जनसमस्याएं और पुलिस ने सभी से मांगे सुझाव सभी शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण।