धर्मशाला: कांगडा में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कुल 7250 मिलीलीटर अवैध देसी और 2250 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद
शनिवार को मिली जानकारी अनुसारकांगडा जिला में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। काँगड़ा के वालकरुपी में राधेश्याम निवासी भेड़ी की दुकान व कार से देशी और अंग्रेजी शराब कुल 4,500 मिलीलीटर बरामद हुई, जबकि मंडी के चौगान में मलूराम निवासी भलैन्द्रा की दुकान से 5,000 मिलीलीटर शराब जब्त की गई। कुल 9,500 मिलीलीटर शराब की बरामदगी पर मामला दर्ज किया गया है।