परिहार: फर्जी उपस्थिति से घोटाला उजागर, जांच में खुली पोल, डीपीओ ने की कार्रवाई की अनुशंसा
परिहार प्रखंड के मवि बाड़ा दक्षिण में फर्जी उपस्थिति दर्ज कर एमडीएम (मिड-डे मील) मद से राशि की निकासी का मामला सामने आया है। साधनसेवी के निरीक्षण में खुलासा हुआ कि 20 सितंबर को कक्षा 1 से 8 तक के 162 बच्चों की हाजिरी दर्ज थी, जबकि 23 सितंबर को विद्यालय में केवल 10 छात्र मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान एमडीएम भी बंद पाया गया और प्रधान शिक्षक कोई अभिलेख प्रस्तुत न