मऊआइमा थाना क्षेत्र के बांका जलालपुर चौराहे समीप एक टाइनी शाखा से एक किशोर लगभग एक लाख रूपए पैसे दूसरे के खाते में ट्रांसफर करवा दिया। जब टाइनी शाखा संचालिका ने पैसे मांगे तो पैसा होने से इनकार कर दिया । महिला को ठगी का शिकार होने पर शोर मचाए तो देखते ही देखते चौराहे के लोग इकट्ठा हो गए । और किशोर को पकड़ लिए पूंछ ताछ में जुट गए।