नारायणपुर: कलेक्ट्रेट में समय-सीमा बैठक: छात्रावासों का नियमित निरीक्षण और निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में जिले के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में आश्रम छात्रावासों के नोडल अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने, सभी विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र सुनिश्चित करने और स्वीकृत निर्माण कार्यों को अक्टूबर माह तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।