बड़वाह: राष्ट्रीय एकता दिवस पर बड़वाह पुलिस की अगुवाई में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, नपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
बड़वाह पुलिस की ओर से भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर शुक्रवार को सुबह जयंती माता रोड पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता,अखंडता और भाईचारे का प्रतीक “रन फॉर यूनिटी”का करीब तीन किलो मीटर का आयोजन किया गया।एसडीएम सत्यनारायण दर्रा SDOP श्रीमति अर्चना रावत तहसीलदार शिवराम कनासे टीआई बलराम सिंह राठौर सहित स्कूली बच्चे,CISF जवान शामिल