परिहार: परिहार विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल ने स्मिता पूर्वे को प्रत्याशी बनाया, देर रात दिया टिकट
सीतामढ़ी जिला के परिहार विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल ने रामचंद्र पूर्वे में की बहू डॉक्टर स्मिता पर्व को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है पिछली बार रितु जायसवाल को यहां से टिकट दिया गया था शनिवार रविवार की मध्य रात्रि 3:00 बजे राजद ने इस सीतापुर में को टिकट दिया है