माडा: मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक कर सुआलाल पर ग्रामीणों ने लगाया फर्जी वाले का आरोप ।
#Jan samasya
जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई जहां आज ग्रामीणों ने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक करसुआ लाल के सामने खड़े होकर बैंक कर्मचारि यों के विरुद्ध हल्ला बोल कर दिया ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक द्वारा खाते से मनमानी पैसा हर महीने काटा जा रहा है जिन आधार कार्डों को बैंक पासबुक से हटवा दिया गया है वह आधार कार्ड भी एक्टिव कर दिया गया है .